Skip to main content

आँखें ये जो मूँद ली हैं


कुछ सपनो की खातिर ही तो
आँखें यूं जो मूँद ली है |
मानो बंद नयनो में अब
रौशनी की इक किरण दिखी है,
अब जा कर सब साफ़ दिखा है
हसरतो को आधार मिला है|

कुछ सपनो की खातिर ही तो
आँखें ये जो मूँद ली है |
एहसास कुछ पा जाने का
खोयी हुयी एक आस मिली है,
दिल के भीतर अंतरमन में
एक छोटी सी ज्योत जली है,
पत्थरो के ऊपर ही से
इक नयी सी राह दिखी है|

आँखें तो अब आज खुली हैं
स्वास में इक आग जली है,
कुछ सपनो की खातिर ही तो
आँखें यूं जो मूँद ली है |

- प्रिया सिंह 


Comments

बहुत ही खूबसूरत अभिव्यक्ति है आत्म-विश्वास कि, भरोसे की! वाकई !
Ranu said…
kaviyatri priya singh.. aap to din va din chhate hi ja rhe ho ... nice poem yr...:)
safar said…
दिल के भीतर अंतरमन में एक छोटी सी ज्योत जली है,
पत्थरो के ऊपर ही से इक नयी सी राह दिखी है|...sahi hai!!!
Ameya said…
kavita padhne ke baad aankhen khul gayi hain :)
Utkarsh said…
कविता ने दिल को वहाँ छुआ है,
जहाँ आशा की एक लौ दिखी है |
अब तो ख्वाब सच होने का,
इक पूरी सी उम्मीद जगी है |

जिन सपनों की खातिर मैंने,
आँखें यूँ जो मूंद ली थी,
अब ज्वलित होता दिख रहा,
रास्ते की वो आखिरी सीढ़ी |

Popular posts from this blog

तेरी याद

आज बैठे तो कुछ और सोचा तुम्हे यूँ तो मन की हर छवि में तुम्हे उतरते देखा है चाय की चुस्की के साथ तुम्हे याद करके हर शाम को रात में बदलते देखा है अँधेरे ने जब जब ठण्ड की चादर ओढ़ी है अलाव कि गर्माहट में तुम्हारे स्पर्श का एहसास हो जाता है लपट की रौशनी में खो कर देखा जब भी तुम्हे तुम्हारा चेहरा मेरे मन का आईना सा लगता है इस खुश्क से मौसम और नंगी सर्द हवा में तुम्हारी याद का लम्हा कुछ थमा सा लगता है आदत हो जाती है वक़्त के साथ धीरे धीरे पर तुमसे दूरी का ख्याल आज भी अंजाना सा लगता है रास्ते पर ताकते हुए मैंने अपनी खिड़की से सन्नाटे को चीरती हर आवाज़ पर दिल को सम्भाला है एक झलक की ताक लगाये बैठी हूँ मैं कब से वो कहते हैं दूरियों का ही तो ज़माना है

जय का कोई विकल्प नहीं

Dedicated to Naincy..  यह हार तो नहीं प्रिये बिगुल है उस चुनौती का | समक्ष ही खड़ी है जो उसे तुम यूँ स्वीकार लो | भय तो तेरा स्वभाव नहीं यह स्वभाव है बस हार का; पराजय तब तक होती नहीं, स्वीकार जब तक हो नहीं | विजय को तेरी आस है मिलेगी जब तक प्यास है, प्यास को न बुझा इस आग में बढ़ा ले अब इस ताप में | जीवन है, विजयगीत नहीं इस बात को भी गाठ लो | फिर लक्ष्य क्या और जीत क्या ? हार क्या वो बात क्या ? हौसलों को ऊंचा रखना है, आसमा को भी दिखाना है ; इरादे हो तो बस और क्या चुनौती भी सर झुकाती है, जय का कोई विकल्प नहीं यही तो हार हमे सिखाती है| -   प्रिया सिंह